दैनिक भास्कर पर आयकर विभाग के छापे की खबर अब वर्ल्ड मीडिया में भी पहुंच गई है। इस मामले पर पहले ही देश की संसद में चले रहे मानसून सत्र की कार्यवाही को ठप करना पड़ा है। अब विदेशी मीडिया में भी ये खबर फैल रही है।विदेशी मीडिया का कहना है कि दैनिक भास्कर बीते कुछ महीनों से आम लोगों के लिए जरूरी खबरें प्रकाशित कर रहा था। ऐसा करने के कुछ महीनों के भीतर ही भास्कर पर आयकर विभाग का छापा पड़ गया।अमेरिका के वॉशिंगटन पोस्ट ने हेडलाइन में लिखा, ‘जरूरी कवरेज करने के कुछ महीनों के भीतर ही अखबार पर इनकम टैक्स का छापा पड़ गया।’पूरी खबर देते हुए वॉशिंगटन पोस्ट ने कहा- भारत के सबसे प्रमुख अखबार पर छापे की वजह कोरोना काल के दौरान की गई जरूरी कवरेज है। भारत के पत्रकार और राजनीतिक हस्तियों के हवाले कहा कि सरकार की सच्चाई उजागर करने के बाद भास्कर पर छापा डाला गया है।