crimecrimeDELHIpoliticsबड़ी खबर ।

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की सजा पक्की! चार तस्वीर और कॉल डिटेल के आधार पर चलेगा केस।

बृजभूषण शरण सिंह और BJP की मुश्किलें बढ़नी तय

महिला रेसलरों के यौन उत्पीड़न मामले में बीजेपी सांसद बृजभूषण की सजा पक्की है। दिल्ली पुलिस को इससे संबंधित चार तस्वीरें मिली हैं जो रेसलरों के आरोप को पुख्ता करती हैं। इसके साथ ही कुछ कॉल रिकॉर्डिंग भी पुलिस को मिले हैं रेसलरों के दावों की पुष्टि करते हैं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि अबतक प्राप्त सबूतों के आधार पर बीजेपी सांसद पर मुकदमा चालाया जा सकता है।

चार्जशीट की महत्वपूर्ण बातें

  1. मदद के नाम पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव।
  2. टीम फोटोग्राफी के दौरान गलत तरीके से छुआ गया।
  3. मैच के दौरान बॉक्स की तरफ जाते वक्त जबरदस्ती गले लगाया।
  4. एक इंवेट में छेड़छाड़ करने लगे और मना करने पड़ भी नहीं माने।

पुलिस को जांच में अबतक क्या मिला?

  1. सभी तस्वीरें घटना से जुड़ी हैं आरोपों को पुख्ता कर रही हैं
  2. घटना वाले दिन बताई गई जगह पर बीजेपी सांसद, पीड़ता और कोच मौजूद।
  3. चार्जशीट में 21 महिला रेसलरों के बयान दर्ज।

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न मामले में नया खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने BJP सांसद के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर ली है। बृजभूषण शरण सिंह खिलाफ तैयार चार्जशीट में 21 महिला रेसलर ने बयान दर्ज करवाए हैं। चार्जशीट में दर्ज बयान में एक शिकायतकर्ता ने छह जगहों का उल्लेख किया है। शिकायकर्ता का कहना है कि इन्हीं छह जगहों पर उसके साथ छेड़छाड़ हुई थी। सीआरपीसी(CRPC) की धारा 164 के तहत बीजेपी सांसद के खिलाफ छह रेसलरों ने बयान दर्ज करवाए हैं। अब तक की जांच के अनुसार यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और पीछा आदि अपराधों में मुकदमा चलना तय है। अगर ऐसा होता है बृजभूषण शरण सिंह और BJP की मुश्किलें बढ़नी तय है। मामले में कोर्ट ने 18 जुलाई को बीजेपी सांसद को हाजिर होने का आदेश दिया है।

Related Articles

Back to top button