BiharBihar Vidhan Sabhapoliticsstatestate

बिहार विधानसभा में हंगामा! मार्शल ने बीजेपी विधायक को सदन से बाहर फेंका।

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में अबतक क्या हुआ?

मानसून सत्र के चौथे दिन भी बीजेपी नेताओं ने खूब हंगामा किया। लगातार तीन दिन से हंगामा कर रहे नेताओं पर विधानसभा अध्यक्ष ने कड़ी टिप्पणी की। स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक माइलेज के लिए हंगामा कर रहे हैं। ऐसे राजनीतिक माइलेज के लिए हंगामा करने वालों विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन में कुर्सी उठाने के कारण स्पीकर ने पहले भी चेतावनी दी थी। लेकिन बीजेपी नेता चौथे दिन भी अपना हंगामा जारी रखे। इसपर स्पीकर ने बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा को मार्शल बुलाकर सदन से बाहर कर दिया।
मार्शल उपयोग किए जाने पर जीवेश BJP विधायक जीवेश मिश्रा खासे नाराज हो गए। Jivesh Mishra का कहना है कि 10 लाख शिक्षक बहाली पर वो सरकार को घेर रहे थे। सरकार को जनता के मुद्दों पर घेरना कहां से गलत है। वहीं स्पीकर का कहना है कि मानसून सत्र के कार्य जानबूझकर बाधा डाली जा रही है। जिसे वो कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में अबतक क्या हुआ?

  1. पहले दिन तेजस्वी यादव की इस्तीफे को लेकर हंगामा।
  2. बीजेपी के हंगामे के कारण 16 मिनट के बाद कार्यवाही स्थगित।
  3. मानसून सत्र के दूसरे दिन बीजेपी नेता ने सदन में कुर्सी उठा ली।
  4. जिसके बाद सदन की कार्यवाही अगले दिन के लिए स्थगित हो गई।
  5. विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही के दौरान फोन के इस्तेमाल पर लगाई पाबंदी।
  6. हंगामा करने वालों के खिलाफ विधि अनुसार कार्रवाई की चेतावनी।
  7. मानसून सत्र के तीसरे दिन मार्शल की कार्रवाई की गयी।
  8. बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा और शैलेन्द्र को सदन से बाहर फेंका गया

मानसून सत्र के चार दिन में चार घंटे भी नहीं चल पाया सदन
बिहार विधान सभा का मानसून सत्र पहले दिन से हंगामेदार रहा। पहले दिन सदन की कार्यवाही सिर्फ 16 मिनट ही चल पाई। BJP के नेता सदन में लगातार तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग करते रहे। लेकिन महागठबंधन ने कहा कि यह द्वेष और बदले की भावना ने की गई कार्रवाई है। ऐसे में चार्जशीट का कोई मतलब नहीं रह जाता है। चार दिवसीय मानसून सत्र का तीन दिन हंगामे के साथ बीत चुका है। तीनों दिन विधानसभा अध्यक्ष को सदन की कार्रवाई कुछ ही समय में स्थगित करनी पड़ी।

#Bihar Vidhan Sabha # Monsoon Session #Political drama #BJP # JDU # RJD

Related Articles

Back to top button