BiharindiaMAHARASHTRApoliticsSPECIAL STORYUttarPradeshबड़ी खबर ।
Trending

पांच राज्यों की सात नई पाटियां बनना चाहती हैं इंडिया(I.N.D.I.A.) गठबंधन का हिस्सा! मुंबई बैठक में संयोजक का नाम होगा तय!

क्या नीतीश बनेंगे संयोजक या किसी और को मिलेगी जिम्मेदारी?

विपक्षी पार्टियों की अलगी बैठक 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच होनी है। ऐसे में जैसे-जैसे बैठक की तारिख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे अफवाहों का बाजार गर्म होता जा रहा है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार को I.N.D.I.A.का संयोजक बनाने की खबर मीडिया में आई। इसके बाद लालू यादव के आये बयान से एक बार फिर चर्चा का बाजार गर्म हो गया। लालू यादव ने कहा कि इंडिया का संयोजक एक नहीं बल्कि कई होंगे। तीन या चार राज्यों पर एक संयोजक बनाया जाएगा। ऐसा गठबंधन की पार्टियों में बहतर समन्वय के लिए किया जाएगा।

लालू के बयान पर क्या बोले नीतीश?*

लालू यादव के बयान के बाद नीतीश कुमार ने भी चुप्पी तोड़ी। नीतीश कुमार ने कहा कि संयोजक को लेकर चर्चा मुंबई की अगली बैठक में की जाएगी। Nitish Kumar ने आगे कहा कि ऐसी खबरें बैठक से पहले मीडिया में नहीं आती हैं। गठबंधन भी नहीं चाहेगा कि इससे संबंधित खबरों पर अभी बात हो। 31 अगस्त को हमलोग मुम्बई पहुंचेंगे और 1 सितंबर को बैठक होगी। बैठक में जो तय होगा उसे मीडिया और जनता के सामने हम रख देंगे।

मुंबई बैठक में क्या होगा खास यहां जानिए।

पूर्व में निर्धारित 26 पार्टियां फिर होंगी शामिल ।

बैठक में 50 से ज्यादा नेता जुटेंगे।

पांच राज्यों के सीएम भी होंगे शामिल।

I.N.D.I.A. का Logo जारी हो सकता है।

पूर्वी राज्यों की दो पार्टियां हो सकती है शामिल

असम, महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश से भी नई पार्टियां होंगी शामिल।

इंडिया गठबंधन को और किसका मिलेगा साथ?

सूत्रों के अनुसार विपक्षी गठबंधन और बड़ा होने वाला है। सूचना के अनुसार असम की तीन पार्टी, पूर्वी राज्यों की दो पार्टी मुंबई बैठक में शामिल हो सकती है। महाराष्ट्र की एक और उत्तरप्रदेश की एक पार्टी विपक्षी गठबंधन में शामिल होना चाहती है। मुंबई में होने वाली मीटिंग में इन पार्टियों को शामिल करने पर चर्चा चल रही है।Seven new parties from five states want to be part of the India alliance!

The name of the convenor will be decided in the Mumbai meeting of I.N.D.I.A.

#I.N.D.I.A. # Theindiatop #Congress

#BJP #NDA # Mumbai_baithak #Mumbai_meeting

Related Articles

Back to top button