politicsबड़ी खबर ।

जब सिद्धू पैदा हुए थे,तब मेरा कमीशन हुआ था- कैप्टन अमरिंदर सिंह

नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाली ली है. चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में सिद्धू की ताजपोशी हुई. इस दौरान मंच पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कैप्टन ने बताया कि वह सिद्धू को बचपन से जानते हैं. उन्होंने कहा, ‘जब सिद्धु पैदा हुए थे, तब मेरा कमीशन हुआ था.’अमरिंदर सिंह ने ये बताने की कोशिश कि सिद्धू जब पैदा हुए थे तब से इनके परिवार को जानते हैं. कैप्टन ने कहा, ‘साल 1970 में जब मैंने फोज छोड़ी थी तब मेरी माता जी ने मुझे राजनीति में आने की सलाह दी थी.नवजोत सिंह सिद्धू के पिता जी से मेरा तब का रिश्ता है. ये हम दोनों के परिवार की बैकग्राउंड हैं.”इसके बाद सिद्धू ने संबोधित करते हुए कहा,आज मैं सारे पंजाब के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रधान बन गया. पंजाब का किसान दिल्ली में बैठा है. जिन किसानों की वजह से सरकारें बनती हैं वो दिल्ली में बैठा है.’

Related Articles

Back to top button