
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आमचुनाव को लेकर बड़ी बात कही है। नीतीश कुमार का कहना है कि BJP समय से पहले लोकसभा चुनाव करा सकती है। नीतीश कुमार के बयान का आखिर क्या आधार हो सकते है The India Top आपको समझाने की कोशिश करेगा।
सबसे पहले लोकसभा के गणित को 2022 और 2023 के चुनावों की नजर से भी देखते हैं। इसमें कर्नाटक, हिमाचल, मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ को विशेष रूप में शामिल करते हैं।
यहां से इंडिया को मिल सकता है 2024 की जीत का नंबर!
मध्यप्रदेश में 29 में से 29 सीटें बीजेपी के पास हैं ।
कर्नाटक में 28 में से 21 बीजेपी और 6 कांग्रेस के पास हैं।
राजस्थान में 25 में 24 बीजेपी और 1 कांग्रेस के पास है।
छत्तीसगढ़ में 11 में से 11 सीटें बीजेपी के पास हैं।
हिमाचल में 4 में से 3 बीजेपी 1 सीट कांग्रेस के पास है।
इन पांच राज्यों में कुल 97 लोकसभा सीट है।
97 लोकसभा सीट में 88 सीटें बीजेपी के पास 8 कांग्रेस के पास।
उपर दिए गए आंकड़ों का विश्लेषण किया जाए तो नीतीश कुमार की बातें सही लगती हैं। इन पांच राज्यों में से 4 में I.N.D.I.A.गठबंधन की सदस्य पार्टी कांग्रेस की सरकार है। जिसमें से हिमाचल और कर्नाटक में तो कांग्रेस ने अभी-अभी जीत दर्ज की है। मतलब यहां कांग्रेस की सरकार बनने के बाद लोकसभा चुनाव होने हैं।वहीं इंडिया गठबंधन के बनने के बाद से कांग्रेस को क्षेत्रिय पार्टियों का भी सहयोग मिलेगा।अगर राजस्थान, छत्तीसगढ़ के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करती है। तो ऐसे में I.N.D.I.A पहले से मजबूत होगा और NDA कमजोर पड़ेगा।
क्या NDA समय से पूर्व आम चुनाव का विचार कर सकती है?
इन चुनावों के परिणाम के छह महिने में आम चुनाव होने हैं। ऐसे में इन राज्यों के परिणाम का असर लोकसभा चुनाव पर पड़ सकता है। इधर वैश्विक बाजारों में असंतुलन की स्थिति दिखने लगी है। संतुलन बनाने के लिए कई उत्पादों के निर्यात को रोका गया। देश की अर्थव्यवस्था ज्यादा समय तक वैश्विक अर्थव्यवस्था के प्रभावों से अछूती नहीं रह सकती है। ऐसे में बीजेपी सरकार के सामने समय पूर्व चुनाव का विचार आ सकता है। जिसकी ओर नीतीश कुमार इशारा कर रहे हैं।
#early_general_election #BJP # JDU # INDIA #I.N.D.I.A. #NDA #INC
#Election_2024 #Congress #rahul_gandhi #Mumbai_baithak #Rajasthan #Chhatisgarh # madhypradesh
#Nitish_kumar
#narendra_modi