politicsबड़ी खबर ।

अमरिंदर सिंह की सिद्धू से नाराजगी खत्म

पंजाब प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू शुक्रवार को पदभार ग्रहण करने जा रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि इस मौके पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर भी उपस्थित रह सकते हैं. इस बीच पंजाब के एआईसीसी प्रभारी हरीश रावत ने कहा है कि सारे कांग्रेसी नेता कल कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में सिद्धू का स्वागत करेंगे.सीएम के मीडिया सलाहकार ने कहा कि पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने राज्य के सभी कांग्रेस विधायकों, सांसदों और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को कल सुबह 10 बजे चाय के लिए आमंत्रित किया है. वे सब फिर नई पीपीसीसी टीम की स्थापना के लिए पंजाब कांग्रेस भवन जाएंगे.सूत्रों का कहना है कि सिद्धू ने सीएम अमरिंदर सिंह को करीब 60 विधायकों के हस्ताक्षर वाला आमंत्रण भेजा है. न्यौते के साथ अलग से भी पत्र लिखा है जिसमें कहा है कि मेरा कोई निजी एजेंडा नहीं है, केवल जनहित का एजेंडा है. घर के सबसे बुजुर्ग होने के नाते आप समारोह में जरूर आएं.

Related Articles

Back to top button