Jobs & career

पंजाब नेशनल बैंक में 145 पदों पर निकली भर्ती, जानिए कितनी होगी सैलरी

The India Top Desk: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा मैनेजर और सीनियर मैनेजर के 145 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। इक्षुक उम्मीदवार 22 मई से आवेदन लार सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाना होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि 12 जून को परीक्षा होगी।

बता दें कि इस भर्ती से पीएनबी में 145 पद भर जाएंगे। इनमें 40 पद मैनेजर (रिस्क) के, 100 पद मैनेजर (क्रेडिट) के और 5 पद सीनियर मैनेजर (ट्रेजरी) के हैं। सभी मैनेजर पदों के लिए आयु की न्यूनतम सीमा 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से होगी। सीनियर मैनेजर पदों (ट्रेजरी) के लिए आयु की अधिकतम सीमा 37 वर्ष है। एससी व एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष तक रियायत मिलेगी।

वेतनमान

मैनेजर रिस्क – 48170-1740/1-49910-1990/10-69810 रुपये
मैनेजर क्रेडिट – 48170-1740/1-49910-1990/10-69810
सीनियर मैनेजर ट्रेजरी – 63840-1990/5-73790-2220/2-78230

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button