
The India Top Desk: बीपीएससी ने 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के इंटरव्यू की तिथि और महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए हैं। बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से 689 पदों पर बहाली होनी है। बता दें कि 18 मई से बीपीएससी के इंटरव्यू शुरू होंगे जो 22 जून तक चलेंगे। इंटरव्यू दो शिफ्ट में होंगे। पहली शिफ्ट सुबह 10.30 और दूसरी दोपहर में 2.30 बजे से होगी। बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर उम्मीदवार इंटरव्यू का पूरा शेडयूल चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों के इंटरव्यू लेटर एक सप्ताह पहले ही जारी किए जाएंगे। अपने रोल नंबर के जरिए उम्मीदवार इंटरव्यू लेटर डाउनलोड कर पाएंगे। जान लें कि इंटरव्यू के समय डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन भी होगा। इसके लिए ये डॉक्यूमेंट्स अनिवार्य होंगे।
Matric सर्टिफिकेट बर्थ डेट के वैरिफिकेसन के लिए
ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट
कास्ट कैटेगरी सर्टिफिकेट
EWS, PwD सर्टिफिकेट
उम्र सीमा में छूट के लिए सर्टिफिकेट
दो पासपोर्ट साइज फोटो
उम्मीदवारों को मोबाइल फोन साथ में नहीं लाना है, इसके अलावा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना है।