
DESK : भारत में जनसंख्या के मामले में अब चीन को भी पीछे छोड़ दिया है. अब भारत की आबादी 3 से ज्यादा हो गई है. अब सबसे ज्यादा आबादी वाला देश नहीं रहा है. चीन की बजाय अब भारत आबादी के मामले में दुनिया में पहले स्थान पर है.
संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA ) के नए आंकड़ों ने इस पर मुहर लगाई है. UNFPA ताजा आंकड़े सामने आए है. अब भारत दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन गया है. चीन की तुलना में अब भारत में 20 लाख ज्यादा लोग हैं. चीन में बच्चा पैदा होने की दर पहले से कम है. और इस वर्ष या माइनस में चली गई है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, 17 अप्रैल 2023 तक भारत की जनसंख्या 1,417,755,616 हो गई थी.
यह भी पढ़े : CM नीतीश ने सुखाड़ और हिटवेव को लेकर बुलाई हाई लेवल मीटिंग, इन विषयों पर कर रहे चर्चा…
यह पहली बार है जब संयुक्त राष्ट्र की जनसंख्या रिकॉर्ड में भारत की जनसंख्या 1950 के बाद चीन से अधिक है. दरअसल, संयुक्त राष्ट्र के स्थापना 1945 में द्वितीय विश्व युद्ध के खत्म होने के बाद हुई थी. उसके बाद 1950 से ही संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या का डाटा एकत्र करना शुरु किया. फिर से जारी करना भी शुरू किया था.
UNFPA की ‘द स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉपुलेशन रिपोर्ट 2023’ में यह बताया गया है कि अब भारत की जनसंख्या 1,428.6 मिलियन है. जबकि चीन कि आबादी 1,425.7 मिलियन हो गई है. यानी कि अब दोनों कि जनसंख्या में 2.9 मिलियन का अंतर हो गया है. औऱ अब ताज़ा आंकड़े Demographic indicators, की कैटेगरी में दिए गए है.