BiharBihar Vidhan SabhaHot newspoliticsstate

नीतीश के बयान पर मचा घमासान! दोनों तरफ से हो रहा वार पलटवार।

जदयू ने नरेंद्र मोदी के पुराने बयानों पर बोला हमला

नीतीश कुमार के द्वारा परिवार नियोजन पर दिये गए बयान पर सियासत तेज हो गई है। माफी मांगने के बाद भी बीजेपी हमलावर है। बीजेपी के आक्रामक रवैये पर जदयू की तरफ से पलटवार शुरू हुआ। बतौर गुजरात सीएम नरेंद्र मोदी का गर्लफ्रेंड वाला बयान जदयू ने आगे किया। जिसमें सुनंदा पुष्कर को 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड कहा गया था।

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में नीतीश कुमार ने द्वारा दिये गए बयान के बाद सियासत गर्म है। JDU की तरफ से इसे परिवार नियोजन की जानकारी वाला बयान बताया जा रहा है। वहीं बतौर विपक्ष एनडीए की पार्टियां इसे महिला विरोधी बयान बता रही हैं। हलांकि इस अपने बयान पर बिहार सीएम ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली है। लेकिन बीजेपी की तरफ से लगातार इस्तीफे की मांग की जा रही है। बीजेपी का कहना है कि इस बयान के लिए कोई माफी नहीं चलेगी। सीएम पर इस बयान के लिए कार्रवाई होनी चाहिए।  

50 करोड़ की गर्लफ्रेंड वाला बयान फिर चर्चा में!

BJP के द्वारा लगातार हो रहे हमले के बीच जदयू ने पलटवार किया है। जदयू ने नरेंद्र मोदी के 2012 का बयान सामने लाया है। इस वक्त नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे और केंद्र में यूपीए की सरकार थी। मोदी ने तत्कालीन केंद्रिय मंत्री शशि थरूर पर निजी टिप्पणी की थी। मोदी ने सुनंदा पुष्कर का नाम लेते हुए उन्हें 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड बताया था। उस वक्त नरेंद्र मोदी के इस बयान को लेकर काफी निंदा हुई थी।

य़ह भी पढ़ें-बिहार में होगा 75% आरक्षण ! बदलेगा EWS Reservation!

महागठबंधन के नेता नीतीश की मांफी के बाद विपक्षी पार्टियों पर हमलावर हुए। महागठबंधन का कहना है कि जातीय गणना की चर्चा को बीजेपी कमजोर करना चाहती है। पीएम मोदी के भी ऐसे बयान भरे पड़े हैं जिसपर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए था। लेकिन इस्तिफा तो दूर उन्होंने माफी भी नहीं मांगी है। हमारे नेता ने तो सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली है।

Related Articles

Back to top button