Health

5 मिनट में दूर हो जायेगा अंडरआर्म्स का कालापन, बस इस चीज को रगड़ लेने से…

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क;अंडरआर्म्स का कालापन (dark underarms) कई लोगों के लिए परेशानी और शर्मिंदगी का कारण बन जाता है. अंडरआर्म्स का कालापन बहुत लोगो की परेशानी का सबब बन जाता है जिसकी वजह से लोग अपने मन पसंद कपडे नहीं पहन पाते है. वैसे लोग अक्सर स्लीवलेस शर्ट, टीशर्ट या टॉप पहनने से कतराते हैं. लेकिन अब इस परेशानी से आप निजात पा सकते है सिर्फ 5 मिनट में ही घरेलू उपायों की मदद ले डार्क अंडरआर्म्स (Dark Underarms home remedies) या डार्क आर्मपिट (Dark Armpit) की समस्या को दूर किया बहुत आसानी से किया जा सकता है.

डार्क अंडरआर्म्स के मुख्य कारण (dark underarms causes)
आर्मपिट के काले (dark armpit) होने की निम्नलिखित वजहें हो सकती हैं.

रेजर का लगातार इस्तेमाल
हेयर रिमूवल क्रीम
डियोड्रेंट या परफ्यूम का लगातार इस्तेमाल
पसीने के कारण

Dark underarms home remedies: इन घरेलू उपायों को अपनाया जा सकता है काले अंडरआर्म्स से छुटकारा पाने के लिए, जो कि काफी असरदार हैं.

अंडरआर्म्स का कालापन हटाने के लिए बेकिंग सोडा का करे इस्तेमाल

बेकिंग सोडा त्वचा की रंगत सुधारने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.आर्मपिट के कालेपन को दूर करने के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडे के साथ एक चम्मच ही पानी मिलाकर उसका पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को अंडरआर्म्स पर 5 मिनट तक लगा कर चोर दें और इसके बाद पानी से बगल को धो लें. आपको तुरंत असर दिखेगा.

Dark underarms treatment at home : हल्दी
घर पर ही डार्क अंडरआर्म्स का इलाज करने के लिए हल्दी बहुत कारगर उपाय है. एक चम्मच हल्दी पाउडर के साथ एक चम्मच शहद और एक चम्मच ही दूध मिलाकर एक पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को तक़रीबन 15 मिनट तक बगल पर लगाकर रखें और सूखने के बाद पानी से धो लें. हफ्ते में दो बार इस घरेलू उपचार को अपनाएं.

बेकिंग पाउडर और सेब का सिरका
बेकिंग पाउडर के साथ अगर सेब का सिरका मिलकर उसका पेस्ट बनाकर लगाया जाये तो उससे इसका असर बढ़ जाता है. डार्क अंडरआर्म्स से छुटकारा पाने के लिए 4 चम्मच सेब का सिरके के साथ थोड़ा बेकिंग पाउडर मिला लें. कुछ देर तक इस पेस्ट को अंडरआर्म्स पर लगाकर रखें और फिर पानी से धो लें.

अंडरआर्म्स को सफेद बनाने के लिए नींबू का इस्तेमाल
नींबू भी त्वचा की रंगत को निखारता है, क्योंकि निम्बू में प्राकृतिक रूप से ब्लीचिंग के गुण होते हैं. आप रोजाना स्नान करने से पहले बगल पर हल्के हाथों से नींबू को रगड़ें. इससे आपको कुछ ही दिन में बेहतरीन रिजल्ट्स मिलेंगे।
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ आपको शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

Related Articles

Back to top button