Health

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिट इंडिया रैली पहुंची दरभंगा, SSB ने किया भव्य स्वागत

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए एसएसबी ने असम के तेजपुर से नयी दिल्ली तक एक साइकिल रैली निकाली है। यह रैली एनएच 57 होते हुए दरभंगा पहुंची। यहां रैली का स्वागत एसएसबी के अधिकारियों और जवानों ने किया। यह रैली 1 अक्टूबर को नई दिल्ली पहुंचेगी और 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर राजघाट स्थित उनकी समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी। रैली में कुल 51 सदस्य शामिल हैं। यह रैली कुल 2468 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

एसएसबी 19वीं वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट भरत कुमार चौधरी ने बताया कि रैली 25 अगस्त को असम के तेजपुर से रवाना हुई थी। इस रैली में तेजपुर, गुवाहाटी और सिलीगुड़ी के 17-17 सदस्यों की तीन टीमें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि रैली 1 अक्टूबर को नई दिल्ली पहुंचेगी और 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर राजघाट स्थित उनकी समाधि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

भरत कुमार चौधरी ने बताया कि रैली का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट को अंजाम तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से लोगों की प्रतिरोधक क्षमता कम हो रही है ऐसे में शरीर को फिट रखना बहुत जरूरी है। इसलिए इसका आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस रैली का जगह-जगह पर लोग बड़ी गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुवाहाटी में असम के राज्यपाल ने हरी झंडी दिखाकर इस रैली को रवाना किया था। उन्होंने कहा कि रास्ते में आम लोगों और स्कूली छात्र छात्राओं ने उनका भव्य स्वागत किया है।

Related Articles

Back to top button