
THE INDIA TOP सेंट्रल डेस्क : बिहार में मौसम में हो बदलाव की वजह से राज्य के कई जिलों के बच्चें वायरल फीवर से जूझ रहे है | इस बीच औरंगाबाद में डायरिया भी पैर पसार लिया है | यहां डायरिया अबतक दो की मौत हो गई है और जबकि दर्जनों लोग आक्रांत है | डायरिया का यह प्रभाव मदनपुर प्रखंड के खिरियावां पंचायत में दिख रहा है | यहां के शहीद बिगहा गांव के रामबरत भुइयां की बच्ची रेशमा कुमारी तथा नत्थू बिगहा का बच्चा रौशन कुमार की मौत हो गयी है |

डायरिया की चपेट में आकर बेरी पंचायत के नत्थू बिगहा में भी एक बच्ची के मौत की खबर है | मदनपुर के बर्डी गांव के निवासी रणजीत यादव ने बताया कि कोल्हुआ में पिछले दस दिनों से डायरिया के प्रकोप से लोग आक्रांत है और इसकी सूचना सामुदायिक स्वस्थ्यकेंद्र मदनपुर को दी गई | तब जाकर एक दिन चिकित्सकों की टीम ने पूरे गांव का जायजा लिया और दवाइयां बांटी तथा ग्रामीणों को गरम पानी-पानी और साफ़ सफाई रखने का निर्देश दिया है |
लेकिन अभी भी गांव का जायजा लिया और दवाइयां बांटी तथा ग्रामीणों को गरम पानी पीने और साफ सफाई रखने का निर्देश दिया है | लेकिन अभी भी गांव में कई लोग इसके शिकार हैं | कई पीड़ित स्थानीय अस्पताल के साथ ही सदर अस्पताल भी पहुंच रहे हैं | प्राथमिक उपचार के बाद कुछ लोगों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर दिया गया है | लेकिन दो की जान नहीं बचाई जा सकी | दोनों मृतकों में एक बच्चा और एक बच्ची शामिल है | स्थानीय राजनीतिक कार्यकर्ता प्रमोद सिंह ने समुचित इलाज के लिए डीएम को सूचना दी | इधर सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक हेमंत राजन ने बताया कि यहां डायरिया से पीड़ित दो बच्चों के मौत हुई है औक कई लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।