
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: TMC की सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने बेटे को जन्म दिया है. नुसरत जहां को कल रात यानी 25 अगस्त को कोलकाता के Neotia अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि एक्टर यश दास गुप्ता के साथ नुसरत जहाँ अस्पताल पहुंची थी।

चर्चा में थी नुसरत की प्रेगनेंसी
निखिल जैन के विवाद के बाद नुसरत जहां की प्रेगनेंसी की खबरें चर्चा में आई थी जिसमे निखिल ने कहा था ये बच्चा मेरा नहीं है और इस प्रेगनेंसी के बारे में मुझे कुछ नहीं पता। बाद में एक्टर यश दास गुप्ता और नुसरत जहां की रिलेशनशिप में होने की खबरें सामने आई थी। हालांकि इस बात को दोनों ने कभी स्वीकार नहीं किया।

निखिल ने लगाए थे ये आरोप
आपको बता दें की निखिल और नुसरत के रिश्तों में तनाव चलता आ रहा था। कई बार दोनों ने मीडिया के सामने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप तक लगाए थे। निखिल ने तंग कसते हुए यह भी कहा था कि यश दस की वजह से ही हमारे रिश्तों में दरार आया है। उन्होंने नुसरत जहां और यश दास के रिश्तों पर इशारा भी किया था। हालांकि उन्होंने यश का नाम नहीं लिया। निखिल से अलग होकर नुसरत ने कहा था की इस शादी का कोई मतलब नहीं है. नुसरत के बयान के अनुसार एक विदेशी जमीन पर होने के कारण, तुर्की मैरिज रेगुलेशन के अनुसार, शादी अमान्य है क्योंकि दोनों का धर्म अलग-अलग है। भारत ने इसे वैधानिक मान्यता नहीं दी थी।