
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक मौत होने से टेलीविज़न इंडस्ट्री और फिल्मी जगत के सितारे सदमे में हैं। हर किसी के लिए यह यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला अब नहीं रहे। ऐसे में सिद्धार्थ के करीबी दोस्त उनके घर जाकर परिवारवालों को सांत्वना दे रहे हैं। इसी बीच सिद्धार्थ के करीबी दोस्त बिग बॉस कंटेस्टेंट राहुल महाजन उनके घर पहुंचे। राहुल ने सिद्धार्थ की माँ और शहनाज़ गिल से मुलाक़ात की।

राहुल ने सिद्धार्थ की मां के बारे में बताया कि वो एक मजबूत महिला हैं। उनकी आंखों में आंसू थे, लेकिन वो स्ट्रॉन्ग हैं। उन्होंने मुझसे कहा- ‘हम सबको मरना है, लेकिन इतना जल्दी नहीं होना चाहिए था’। राहुल ने कहा कि वो एक मां हैं और कोई भी मां अपने बेटे को जाते हुए कैसे देख सकती है। उन्होंने सिद्धार्थ की सबसे करीबी शहनाज़ गिल से भी मुलाकात की। राहुल ने बताया की शहनाज़ का रो-रोकर बुरा हाल है। मैंने उन्हें पहले कभी इस हाल में नहीं देखा है।
इससे पहले शहनाज़ और सिद्धार्थ के दोस्त अली गोनी ने भी सिद्धार्थ के घर जाकर उनके परिवारवालों और शहनाज़ गिल से मुलाकात की थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘चेहरा जो हमेशा हंसते देखा… खुश देखा लेकिन आज जैसा देखा बस दिल टूट गया. स्ट्रॉन्ग रहना सना.’ इसके अलावा कई बॉलीवुड सितारों ने भी सिद्धार्थ के निधन पर शोक व्यक्त किया है, जिसमे आलिआ भट्ट, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना जैसे नाम शामिल है।