
Desk : चंडीगढ़ की सांसद और भाजपा नेता किरण खेर एक विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। किरण खेर बुधवार को शहर के रामदरबार कॉलोनी में बने एक कम्युनिटी सेंटर के उद्घाटन समारोह में पहुंचीं थीं। भाजपा सांसद ने कहा, ‘हल्लोमाजरा के दीप कॉम्प्लेक्स की पूरी सड़क बनवाई, वहां पानी भर जाता था। अब दीप कॉम्लेक्स का एक भी बन्दा मुझे वोट न डाले, तो बड़ी लानत की बात है, जाकर छित्तर (जूते) फेरने चाहिए उनको, इतने पैसे देकर मैंने उनका काम किया है।
किरण खेर ने आगे संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं काम तो करवा दूंगी, लेकिन काम के बदले में मुझे क्या मिलेगा?’ भाजपा सांसद ने जैसे ही छित्तर फेरने वाली बात कही, वहां मौजूद लोग भी हंसने लगे।

हालांकि, समारोह में मौजूद आम आदमी पार्टी (आप) के स्थानीय पार्षद और कुछ अन्य लोगों ने किरण खेर के इस विवादित बयान का विरोध किया। लेकिन खेर ने उनसे कहा कि कल बीजेपी ऑफिस आना और हमारी पार्टी में शामिल हो जाना। इसके बाद ‘आप’ की महिला पार्षद प्रेम लता ने खेर की बात का जवाब देना तो चाही, लेकिन चंडीगढ़ की सांसद ने उन्हें नीचे बैठने को कहा।
यह भी पढ़े : बिहार सरकार के द्वारा किन-किन उद्योगों के लिए मिल रहा है लोन….
सांसद किरण खेर का यह बयान काफी सुर्ख़ियों में है। आखिर बीजेपी किस तरह की राजनीती करना चाहती है। हिटलर की तरह इस लोकतान्त्रिक राज्य में राज तो नहीं करना चाहती है। देश की राजनीति में इस तरह का बयान अक्सर देखने को मिलता है। लेकिन क्या इस तरह का बयान हमारे लोकतान्त्रिक देश को चलाने में कारगर साबित होगा?