
The India Top Desk: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने आज अपने करियर के 10 साल पूरे कर लिए हैं। आपको बता दें कि 20 अप्रैल 2012 को आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) की पहली फिल्म ‘विक्की डोनर’ रिलीज हुई थी। यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी। ख़ास बात तो यह है कि आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) ने इस फिल्म में एक गाना भी गाया था, जिसका नाम ‘पानी दा रंग’ है। इस गाने से आयुष्मान खुराना को एक पहचान मिली। इतना ही नहीं, इस फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) को बेस्ट डेब्यूट अवार्ड भी मिला था।
लगातार फ्लॉप हुई थी कई फिल्में
इसके बाद आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) की दूसरी फिल्म ‘नौटंकी साला’ रिलीज़ हुई थी, जो पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। हालांकि इस फिल्म में आयुष्मान का एक गाना ‘साडी गली आजा’ दर्शकों को काफी पसंद आया था। इसके बाद से आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने कई फिल्में दी, जो लगातार फ्लॉप होती चली गई, लेकिन आयुष्मान ने हार नहीं मानी। अपने टैलेंट और अपनी मेहनत के कारण आज आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) एक महंगे एक्टर के रूप में जाने जाते हैं। खासकर उनके चॉकलेटी लुक को लेकर लड़कियों की फैन फोल्लोविंग बढ़ती चली गई।

ये फिल्में हुई सुपरहिट
आखिरकार आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) ने कई सुपरहिट फिल्में दी, जिसमें आर्टिकल 15, अंधाधुन, शुभ मंगल सावधान, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, चंडीगढ़ करे आशिकी जैसी फिल्में शामिल है। आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) की फिल्मों के कंटेंट काफी यूनिक होती है। अब आयुष्मान के बॉलीवुड करियर के 10 साल पूरे हो चुके हैं। फिलहाल आयुष्मान कई फिल्मों के लिए काम कर रहे हैं, जो जल्द ही दर्शकों को देखने को मिलेगी।