BiharEDUCATION

क्या सही में मुख्यमंत्री साइकिल योजना से बिहार के विद्यार्थियों के जीवन में आया क्रन्तिकारी बदलाव ?

DESK: मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार सरकार छात्र-छात्राओं के उत्थान के लिए तत्पर हैं। बिहार सरकार द्वारा शैक्षणिक गतिविधयों को बेहतर बनाने और शिक्षा का अलख जगाने के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं, इन योजनाओं के बदौलत आज बिहार की शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हो रही है।

बिहार की सत्ता सँभालते ही माननीय मुख्यमंत्री जी ने बिहार की बेटियों के जीवन में एक महत्त्वपूर्ण सामाजिक बदलाव लाने का काम शुरू कर दिया था। मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना की शुरुआत कर श्री नीतीश कुमार जी ने बिहार में ठोस सामाजिक क्रांति का सूत्रपात किया। इस योजना से ना केवल प्रदेश की बेटियों में आत्मविश्वास जगा बल्कि उनके शैक्षणिक, सामाजिक और पारिवारिक स्तर में भी क्रांतिकारी परिवर्तन हुए |

यह भी पढ़े : अडानी के काले कारोबार को लेकर इंडियन एक्सप्रेस का चौंकाने वाला खुलासा…

इस योजना का परिणाम रहा कि 2005 में बिहार में जहां कक्षा 10 की परीक्षा में मात्र 1.87 लाख छात्राएं शामिल हुईं थीं, वहीँ 2020 में छात्राओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ और यह बढ़कर 8.37 लाख हो गई। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी ने छात्रों की समस्याओं को देखते हुए इस योजना का दायरा बढ़ाकर सबके लिए (छात्र एवं छात्राओं दोनों के लिए) कर दिया। आज इस योजना से बिहार के छात्र और छात्राओं दोनों को लाभ मिल रहा है, जिससे प्रदेश के विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ रहा है।
वर्ष 2022 – 23 में मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना से प्रदेश के 6,75,125 बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है। वहीँ इस योजना का लाभ अब तक लाखों बालकों को भी लाभ मिल चुका है। वित्त वर्ष 2023 -24 के लिए इस योजना के तहत 50 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।

बिहार हमेशा से ज्ञान की धरा रही है, ऐसे में शैक्षणिक व्यवस्था को बेहतरीन बनाना बिहार सरकार की प्राथमिकता है। बिहार में साइकिल सहित विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के माध्यम से विद्यार्थियों में पढ़ने के प्रति ऐसी ललक पैदा हुई कि आज उच्च शिक्षा से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं तक में बिहार के छात्र मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button