
The India Top Desk: राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने परफॉर्मेंस एप्रेजल रिपोर्ट (पीएआर) भरना जरुरी कर दिया है। यह फैसला एनसटीई की बैठक में लिया गया है। ऐसा नहीं करने वाले बीएड कॉलेजों में नामांकन नहीं हो सकेगा।
एनसीटीई ने इसे जरुरी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दिये गए आदेश के बाद यह आदेश जारी किया गया है। एनसीटीई की ओर से पूर्व में देश के सभी बीएड कॉलेजों को पीएआर भरने का निर्देश दिया था, लेकिन इसका पालन बीएड कॉलेज नहीं कर रहे थे। इसके खिलाफ बीएड कॉलेज कोर्ट में चले गए। सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसला एनसीटीई के पक्ष में दिया। अब कॉलेजों को अपनी रिपोर्ट जमा करना ही पड़ेगा।
वहीं दूसरी ओर परफॉर्मेंस एप्रेजल रिपोर्ट नहीं भरने वाले बीएड कॉलेजों पर एनसीटीई ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। एनसीटीई की 27 अप्रैल को हुई जनरल बॉडी की बैठक के बाद अधिसूचना जारी कर दी गई कि जिन ट्रेनिंग कॉलेजों ने परफॉर्मेंस एप्रेजल रिपोर्ट नहीं भरा, उन कॉलेजों के नाम काउंसिलिंग के सत्र 2022-23 में नहीं जोड़ा जाएगा। इन महाविद्यालय का सत्र 2022-23 शून्य घोषित कर दिया जाएगा। वहीं पीएआर नहीं भरने वाले बीएड कॉलेजों में नामांकन नहीं हो सकेगा।