
Jehanabad, The India Top: बिहार के जहानाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आज यानी मंगलवार की सुबह एक होटल कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान श्री राम होटल के संचालक और पटना जिले के नीमा गांव के रहने वाले अभिराम शर्मा के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे होटल में घुसकर घटना उन्हें गोली मार दी। हैरान करने वाली बात तो यह है कि ठीक उसी समय में मसौढ़ी में होटल कारोबारी के चचेरे भाई की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। होटल कारोबारी अभिराम शर्मा के मैरिज हॉल के पास आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। उधर, आक्रोशित लोगों ने पटना गया एनएच-83 को जाम किया। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। फिलहाल मामले की तफ्तीश की जा रही है।
घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि अभिराम शर्मा के होटल में हत्यारे शादी का कार्ड देने के बहाने घुसे थे। उस वक्त अभिराम शर्मा होटल में ही मौजूद थे। होटल में घुसते ही उन्होंने अभिराम शर्मा को गोली मार दी।
वहीं दूसरी ओर अपराधियों ने पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के चचेरे भाई दिनेश शर्मा की दुकान पर हमला बोला। इसी दौरान अपराधियों ने दिनेश शर्मा पर गोली चला दी जिससे उनकी मौत हो गई। जहानाबाद में वारदात के बाद आनन-फानन में पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के चाचा को इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा गया, लेकिन उनकी हालत को गंभीर बताते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया। दुर्भाग्यवश अस्पताल ले जाने के क्रम में ही उनकी मौत हो गई। आपको बता दें कि BJP के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के करीबी हैं।