crime

अतीक – अशरफ की हुई हत्या को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह अलर्ट, पत्रकारों के सुरक्षा के लिए तैयार होगा SOP….

Desk : उत्तर प्रदेश में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गोली मार दी गई. अतीक और अशरफ पुलिस की रिमांड पर थे. पुलिस उन्हें रात में मेडिकल जांच के लिए लेकर जा रही थी. वही हमलावरों ने दोनों को गोली मार दी. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार 3 लोग थे. जिन्होंने अतीक औऱ उसके भाई अशरफ को गोली मारी थी.

पहले पुलिस ने दोनों को रिमांड पर ले रखा था. शनिवार की शाम को दोनों को लेकर पुलिस कुछ जगहों पर छापेमारी भी कर रही थी. उसके बाद पुलिस उन्हें अस्पताल लेकर टेस्ट के लिए जा रही थी, हालांकि कई टीवी चैनल के कैमरे वहां पर मौजूद थे. पत्रकार साथ साथ चलते हुए अतीक से सवाल कर रहे थे. इसी बीच मीडिया कर्मी बनकर आए लोगों ने हमला किया. सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए उन्होंने अतीक के सिर में गोली मार दी. इसके बाद अशरफ पर गोलियां बरसाई गई. गोली लगने के बाद दोनों वहीं ढेर हो गए.

इस हमले का वीडियो चारों और वायरल हो गया है. वहीं इस घटना के बाद पूरे यूपी में तनाव का माहौल बना हुआ है. पूरे प्रदेश में CRPC की धारा 144 लागू कर दी गई है. CM योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को मामले में सतर्कता बरतने की सलाह दी है. साथ ही इस घटना के जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया गया है. जानकारी के अनुसार आरोपियों के नाम अरुण मौर्य, लवलेश तिवारी और सनी है.

यह भी पढ़े : जातीय जनगणना के पूरे होने से बिहार के चतुर्दिक विकास में मिलेगी काफी मदद…

बताया जा रहा है कि यूपी के CM आदित्यनाथ आज अपने आवास पर ही रहेंगे. साथ ही आज की सारी बैठक के भी टाल दी गई हैं. CM ने आज के लिए पूर्व नियोजित सारे प्लान बदल दिए हैं. आज वह सिर्फ प्रयागराज में हुए हत्याकांड पर रिपोर्ट ले रहे हैं. डॉन ब्रदर्स की हत्या के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है. गृह मंत्रालय की तरफ से इस मामले में रिपोर्ट तलब की गई थी. इसके बाद यूपी सरकार ने गृह मंत्रालय को इस मामले की रिपोर्ट सौंप दी है.

यूपी के प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ कि जिस तरह से हत्या हुई है. उसको लेकर केंद्र सरकार गंभीर हो गई है. जिस तरह से पत्रकार बनकर दोनों की हत्या की गई. उससे पत्रकारों की सुरक्षा भी खतरे में आ गई है. इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय अलर्ट मोड में आ गया है. पत्रकारों की सुरक्षा के लिए s.o.p. तैयार करने का फैसला लिया गया है.

वहीं इस घटना के बाद यूपी में माहौल ना बिगड़े. इसके लिए हर तरह से नजर रखी जा रही है. प्रयागराज समेत पूरे यूपी में धारा 144 लागू कर दी गई है. प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इसके अलावा आसपास के जिलों से भी फोर्स मंगाई गई है.

Related Articles

Back to top button