Biharcrime

मां और बाप ने अपनी ही बेटी के प्राइवेट पार्ट को गर्म पानी से जलाया, घर से भाग निकली पीड़िता

Madhubani, The India Top: बिहार के मधुबनी जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसको सुनते आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। मामला हरलाखी थाना क्षेत्र के मांगपट्टी गांव का है, जहां एक पिता और सौतेली मां ने अपनी ही बेटी का प्राइवेट पार्ट समेत शरीर के दूसरे अंग जला दिए। इसके बाद नाबालिग लड़की मां और पिता की प्रताड़ना से तंग आकर घर से भागकर फुलहर कमतौल पहुंच गई। वहां पहले तो ग्रामीण लड़की को पागल समझकर भगा रहे थे। लेकिन जब लड़की की आपबीती सुनी तो लोगों ने उसे पनाह दे दिया।

लड़की की दर्दनाक दास्तान सुनने के बाद समाजिक कार्यकर्ता बिट्टू कुमारी ने चाइल्डलाइन को सूचना दे दी। मंगलवार को चाइल्डलाइन के लोग कमतौल पहुंचे और उक्त नाबालिग लड़की को साथ लेकर जयनगर ले गए।

चाइल्ड लाइन के लोगों के मुताबिक़ लड़की को बालिका गृह के हवाले कर उसका भरण पोषण ओर इलाज कराया जाएगा। लोगों ने बताया कि लड़की के पिता जोर जबरदस्ती करते थे। सौतेली मां ने गरम पानी डालकर प्राइवेट पार्ट समेत शरीर के कई हिस्सों को जला दिया है। इतना ही नहीं उसके बाल को काट दिया। इसलिए लड़की मारपीट व प्रताड़ना से तंग आकर घर से भागकर कमतौल पहुंच गई। हरलाखी थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन से इस संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की तफ्तीश की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button