Biharcrime

मुजफ्फरपुर में किराना दुकानदार की गोली मार कर हत्या, हाथ आए अपराधी की जम कर हुई पिटाई

THE INDIA TOP सेंट्रल डेस्क : बिहार का मुजफ्फरपुर एक बार फिर गोलियों की आवाज से गूंज उठा। देर रात मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की चौक के समीप एक किराना दुकानदार को कुछ अपराधियों ने गोली मार दी । बताया जा रहा है कि अपराधी बाइक पर सवार थे। गोली चलने के बाद कुछ देर के लिए पूरे इलाके में सनसनी छा गई ।

आनन-फानन में घायल दुकानदार को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वही गोली चलाकर भाग रहे अपराधियों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और जम कर पिटाई कर दी । घटना की सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने काफी मशक्कत करते हुए अपराधियों को लोगों के चंगुल से छुड़ाया। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया युवक जख्मी हो गया है। घायल युवक की पहचान आशीष कुमार के रूप में की गई है।

Related Articles

Back to top button