
बीजेपी के राज्य में उत्तरप्रदेश में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। दिन-दहाड़े किसी भी समय आम और खास हर कोई अपराधियों की गोली का शिकार हो रहा है। ताजा मामला भीम आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण से जुड़ा है। सहारनपुर के देवबंद में किसी निजी कार्यक्रम से लौटने के दौरान चंद्रशेखर रावण पर जानलेवा हमला हुआ। हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग की। फायरिंग में एक गोली रावण को लग गई। गोली पीठ को छूती हुई निकल गई। चंद्रशेखर आजाद रावण(Chandrashekar Azad Rawan) की हालत अभी सामान्य है लेकिन सवाल है क्या उत्तरप्रदेश में स्थिति सामान्य है।
जिस प्रकार अपराधी अतीक अहमद की हत्या STF के घेरे में घुसकर की गयी। चंद्रशेखर रावण पर जिस प्रकार अपराधियों ने फायरिंग की। अतीक अहमद के बेटे और शातिर अपराधी असद का इनकाउंटर भी पुलिसिया कार्रवाई कम और अपराधिक घटना ज्यादा जान पड़ती है। BJP के क्राइम कंट्रोल के तरीके बड़ी खामी है जिसका फायदा अपराधी उठा रहे हैं।
बेलगाम अपराधी बीजेपी सरकार को दे रहे चुनौती।
एक तरफ बीजेपी की योगी सरकार अपने भाषणों में अपराध पर लागाम लगाने की बात करती है। वहीं दूसरी तरफ अपराधियों में योगी सरकार का खौफ खत्म दिख रहा है। चंद्रशेखर रावण फायरिंग मामले में सोशल मीडिया के माध्यम से खुली चुनौती दी जा रही है। क्षत्रिय ऑफ अमेठी नाम के फेसबुक(facebook) पेज से रावण को मारने की धमकी दी है। धमकी भरे पोस्ट योगी सरकार की कार्य प्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न खड़े करते हैं।
बुलडोजर का न्याय उचित या अनुचित?
यूपी में जब बीजेपी सत्ता में आई तो क्राइम कंट्रोल (crime control) की बड़ी-बड़ी बातें हुईं। अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलाए जाने लगे। अपराधियों की संपत्ति को जब्त करने की जगह उन्हें नष्ट किया जाने लगा। धीरे-धीरे बीजेपी शासित अन्य राज्यों में भी बुलडोजर मॉडल इस्तेमाल किया जाने लगा। अपराधियों को कोर्ट से पहले सरकार सजा सुनाने लगी। इस क्रम में कई दफा बेकसुर लोगों को भी नुकसान उठाना पड़ा। कुछ मामले तो ऐसे भी सामने आए जिनमें सरकारी योजना के तहत अनुदान पर बने मकानों पर भी बिना पड़ताल के बुलडोजर की कार्रवाई की गयी।
#BJP # Crime Control #Yogiadityanath # Chandrasekhar Ravan #Bhim Army