Covid-19DELHI

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केस को लेकर आज होगी डीडीएमए की बैठक

Delhi, The India Top: दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार तेज़ी से बढ़ने लगे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि अब चौथी लहर अपनी दस्तक देने वाली है। ऐसे में अब बच्चों की शिक्षा एक बार फिर संकट में पड़ता हुआ दिख रहा है। इसको लेकर आज यानी बुधवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी की बैठक उप राज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में होनी है। इस बैठक में दिल्ली में वर्तमान कोविड के हालात पर चर्चा होगी। इसके अलावा बैठक में मास्क का अनिवार्य करना, सोशल डिस्टेंसिंग के नियम और स्कूल संचालन को लेकर कोई नई गाइडलाइन्स जारी किए जा सकते हैं।

कल यानी बीते मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 632 नए मामले सामने आये हैं। बता दें कि ये लगातार तीसरा दिन है जब 500 से अधिक पॉजिटिव मामले मिले हैं। दिल्ली में संक्रमण दर अभी 4 फीसदी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार स्कूलों को लेकर ऑनलाइन, ऑफलाइन या हाईब्रिड मोड की टीचिंग पर चर्चा कर सकती है।

इस संदर्भ में नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रेंस की चेयरपर्सन सुधा आचार्य में कहा कि सभी स्कूल डेटा दे रहे हैं। उन्होने कहा कि दिल्ली के स्कूल से डेटा लेकर सरकार डीडीएमए की बैठक से पहले पूरी स्थिति को समझ लेना चाहती है। उन्होंने कहा कि यह फैसला सराहनीय है, क्योंकि इससे वह फैसले लेने से पहले कोविड-19 ट्रैंड को समझ पाएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button