
The India Top Desk: देश कोरोना की चौथी लहर को लेकर दहशत में है। इसको लेकर कल यानि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। चिंता की बात यह है कि अब बिहार में भी अलर्ट स्थिति आ चुकी है। राज्य में सभी सिविल सर्जनों को कोरोना टेस्टिंग और टीकाकरण बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
इतना ही नहीं, सभी सिविल सर्जन को अलग अलग स्वास्थ्य कार्यक्रमों के तहत काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों को समय-समय पर ट्रेनिंग देने और उसकी निगरानी करने को कहा गया है। आपको बता दें, कल यानी बीते सोमवार को पटना में स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो दिवसीय राज्य स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक शुरू हुई।
बैठक के पहले दिन 18 जिलों के सिविल सर्जन और अन्य वरीय अधिकारी मौजूद हुए। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी सिविल सर्जन को एईएस, जेई और कोरोना की रोकथाम को लेकर जरुरी कदम उठाने पर खास ध्यान देने को कहा गया है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने स्वास्थ्य के कार्यक्रमों को गति देने को कहा गया है।