state

पब में पार्टी करते दिखे राहुल गांधी, वीडियो वायरल होने पर हमलावर हुई बीजेपी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों नेपाल के दौरे पर हैं। राहुल गांधी सोमवार को अचानक नेपाल रवाना हो गए थे। वे एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए नेपाल पहुंचे हैं और काठमांडू स्थित एक होटल में ठहरे हुए हैं। उनके नेपाल दौरे का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। राहुल गांधी के इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरना शुरू कर दिया है। वीडियो में राहुल गांधी नेपाल के एक मशहूर पब में नजर आ रहे हैं.

राहुल गांधी नेपाल में अपनी दोस्त सुम्निमा उदास के विवाह में शामिल होने के लिए काठमांडू आए हैं। सुम्निमा के पिता भीम उदास ने कहा कि हमने राहुल गांधी को बेटी की शादी में शामिल होने का न्योता दिया था। भीम उदास म्यांमार में नेपाल के राजदूत रहे हैं। उनकी बेटी सुम्निमा सीएनएन की पूर्व संवाददाता है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राहुल गांधी सोमवार को काठमांडू पहुंचे थे। कल वे अपनी दोस्त सुम्निमा दास की शादी के कार्यक्रम में शरीक हुए थे। शादी आज होगी और स्वागत समारोह 5 मई को। सुम्निमा की शादी निमा मार्टिन शेरपा के साथ हो रही है। कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे वीडियो में राहुल एक नाइटक्लब में कुछ लोगों के साथ पार्टी में शामिल हैं। राहुल के आसपास मौजूद लोग शराब पी रहे हैं।

राहुल के वायरल वीडियो को लेकर भाजपा ने सवाल खड़े किए हैं। पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी क्या कर रहे हैं, यह उनका निजी मामला है, लेकिन जब राजस्थान के जोधपुर में हिंसा हो रही है, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, राजस्थान जल रहा है, इस पर चिंता व्यक्त करने के बजाय राहुल गांधी नेपाल में नाइटक्लब में पार्टी करते नजर आ रहे हैं। उन्हें भारत के लोगों के साथ उनकी समस्याओं के बारे में जानने के लिए होना चाहिए। पूनावाला ने आगे कहा, कांग्रेस पार्टी खत्म हो गई है, लेकिन राहुल गाांधी की पार्टी यूं ही चलेगी, वह राजनीति में गंभीर नहीं हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button