
पटना: इंसान अगर कुछ भी ठान ले तो कड़ी लगन हौसले से हो अपने मुकाम को हासिल कर ही लेता है। बिहार के एक शिक्षक के समाज के लिए कुछ कर गुजरने की जिद ने शिक्षा को ऊंची उड़ान दी है।
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर में बना एक सरकारी स्कूल का हवाई जहाजनुमा पुस्तकालय आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बता दें कि जिले के मोहिउद्दीननगर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिवैसिंहपुर की चर्चा आम हो गई है। यहां के हेडमास्टर ने स्कूल परिसर के अंदर एक हवाई जहाजनुमा पुस्तकालय सह स्मार्ट क्लास का निर्माण कराया है।

इसका नाम ‘शिक्षा उड़ान’ रखा गया है। इस पुस्तकालय का आकार पूरी तरह हवाई जहाज के रूप में दिया गया है। इसे ऐसा बनाया गया है जिसमें स्कूल के छात्र छात्राएं बैठकर पुस्तक का अध्ययन करने के साथ साथ स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाई भी कर सकते हैं।यह हवाई जहाजनुमा शिक्षा उड़ान जिले का पहला पुस्तकालय है जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसमें बैठकर छात्र हवाई जहाज में बैठने जैसा आनंद उठा सकतें है।
मुद्दा: बिहार में शुरू हुआ जातीय गणना का ऐतिहासिक काम
यह ‘शिक्षा उड़ान’ सरकारी स्कूल के एक छोटे से छत पर बनाया गया है। इसमें हवाई जहाज का पहिया भी दर्शया गया है और इस विमान में चढ़ने के लिए सीढ़ियों के साथ साथ दरवाजे भी लगाए गए है।आधुनिक लाइटिंग सिस्टम से सजाया गया विमान देखने लायक है।

स्कूल के हेडमास्टर मेघन सहनी कहते हैं, “कुछ स्कूलों में शिक्षा एक्सप्रेस सहित अन्य स्कूलों में बने आर्किटेक देखकर मुझे भी कुछ करने की इच्छा शक्ति जगी, लेकिन सरकारी स्तर पर इस तरह का कुछ करने के लिए राशि की व्यवस्था नहीं थी।फिर हमने ठान लिया कि इसे अपने निजीकोष से बनाएंगे और शिक्षा उड़ान आज बनकर तैयार हो गया है। इसे बनाने में दो लाख रुपए से अधिक राशि लगी है। छात्रों को आकर्षित करने के लिए हमने यह कदम उठाया था। स्कूल का ये भवन बिल्कुल क्षतिग्रस्त था लेकिन अब लगता है कि यह हम कहा आ गए हैं।जैसे कोई सपना हो।