
बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. केंद्र की अग्निपथ योजना को लेकर बिहार विधानसभा में आज जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है. आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने अग्निपथ योजना के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया. स्पीकर की कोशिशों के बावजूद विपक्ष का हंगामा जारी रहा. जिस वजह से सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिये स्थगित कर दी गई.
हद तो तब हो गई जब विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी की विधानसभा अध्यक्ष सदन को चलाना चाहते थे, लेकिन पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी के बाद बीजेपी ने भी अपना तेवर कर दिखाया. सदन में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने इस पर गहरी नाराजगी जताई. उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि अग्निपथ योजना राज्य सरकार से जुड़ा हुआ विषय नहीं है और प्रधानमंत्री के संबंध में गलत टिप्पणी की जा रही है, यह सही नहीं है.
स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने हालात बिगड़ते देख कर सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी. मानसून सत्र में आज पहले दिन प्रश्नोत्तर काल की कार्यवाही होनी थी,लेकिन यह हंगामे की भेंट चढ़ गई. आज सदन में 2 ध्यानाकर्षण सूचनाओं पर सरकार का जवाब आना था, लेकिन वह भी नहीं हो पाया अब 2:00 बजे जब सदन की कार्यवाही भोजन अवकाश के बाद शुरू होगी तो सरकार की तरफ से एक विधेयक पेश किया जाएगा.