
कैमूर में मोहनिया में झमाझम बारिश से नगर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। आलम यह हुआ कि कई सरकारी कार्यालयों का परिसर पानी से भर गया। सबसे बुरी स्थिति मोहनिया अनुमंडल अस्पताल की हुई जहां पूरे परिसर में बारिश के पानी से भर गया देखते ही देखते बारिश का पानी इमरजेंसी वार्ड में घुस गया।
अस्पताल परिसर में घुटने बराबर पानी ने जहां एक तरफ मरीजों को परेशानी हुई तो वहीं दूसरी तरफ ट्रामा सेंटर परिसर में जलजमाव की स्थिति में स्वास्थ्य कर्मी भी हलकान दिखे। इसके पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि नगर का नाला जाम है लिहाजा नाला का पानी ट्रामा सेंटर परिसर में घुस गया।
हालांकि जिस समय इमरजेंसी वार्ड में बारिश का पानी घुसा उस वक्त मरीज नहीं थे। इमरजेंसी वार्ड में बारिश का पानी प्रवेश करने के बाद अस्पताल कर्मी वहां से भाग खड़े हुए। लगभग 1 घंटे तक हुई झमाझम बारिश से पूरे इमरजेंसी वार्ड में बारिश का पानी प्रवेश कर गया।
हालांकि बारिश समाप्त होने के बाद धीरे धीरे इमरजेंसी व्हाट्सएप बारिश का पानी बाहर निकल गया। बता दें कि शनिवार की हाल है सुबह हुई झमाझम बारिश से कूड़े कचरे से भरे नाले में पानी की निकासी नहीं होने से बारिश का पानी अस्पताल परिसर में घुस गया और देखते ही देखते बारिश के पानी कब भारी जलजमाव हो गया यही कारण था कि इमरजेंसी वार्ड में बारिश का पानी घुस गया।