
राष्ट्रपति पद चुनाव के बाद अब उपराष्ट्रपति चुनाव की भी घोषणा हो गई है. चुनाव आयोग के अनुसार 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा और इसी दिन काउंटिंग भी होगी. देश के मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 11 अगस्त को समाप्त हो रहा है. ऐसे में उनका कार्यकाल खत्म होने से पहले चुनाव कराना जरूरी था. वहीं राष्ट्रपति पद का चुनाव 18 जुलाई को होगा और 21 जुलाई को नतीजे आएंगे. सत्ताधारी एनडीए की तरफ से द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा ने राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन कर दिया है.
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 5 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. वहीं 19 जुलाई 2022 को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख होगी. इसके बाद 20 जुलाई को उम्मीदवारों की स्क्रूटनी की जाएगी. जबकि 22 जुलाई उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अगर मतदान की जरूरत पड़ती है. उसके लिए 6 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. मतदान के दिन ही वोटों की गिनती भी की जाएगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे
बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव का चुनाव राष्ट्रपति चुनाव से थोड़ा अलग होता है. उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के सदस्यों से मिलकर बनने वाले निर्वाचक मंडल यानी इलेक्टोरल कॉलेज के जरिए आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति से होता है. उपराष्ट्रपति चुनाव में केवल लोकसभा और राज्यसभा के सांसद ही वोट डाल सकते हैं. जबकि राष्ट्रपति चुनाव में विधानसभा के सदस्य भी वोट डालते हैं. उपराष्ट्रपति चुनाव में दोनों सदनों के 790 निर्वाचक हिस्सा लेते हैं. जिसमें राज्यसभा के चुने हुए 233 सदस्य और 12 मनोनीत सदस्यों के अलावा लोकसभा के 543 चुने हुए सदस्य और दो मनोनीत लोकसभा सदस्य वोट करते हैं.