breaking news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आएंगे बिहार, निरहुआ भी होंगे साथ

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बिहार आएंगे। सीएम योगी राज्य के बक्सर में अपने कैबिनेट के मंत्री दयाशंकर सिंह के पिता के श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे। बुधवार को योगी आदित्यनाथ बक्सर जिले के छोटका राजपुर आएंगे। सीएम के साथ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवं आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के भी आने की बात कही जा रही है। सीएम योगी के बक्सर आगमन को लेकर मंगलवार को छोटका राजपुर में कार्यक्रम स्थल की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का बलिया के डीएम और एसपी ने निरीक्षण किया

यूपी के सीएम योगी के बक्सर पहुंचने के लेकर उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया है कि मुख्यमंत्री दो बजे पहुंचेंगे। 

योगी सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मूल रूप से बक्सर के सिमरी प्रखंड के छोटका राजपुर के रहने वाले हैं। उनके पिता  विंध्यांचल सिंह का निधन नौ जुलाई को लखनऊ के एसपीजीआइ में इलाज के दौरान हुआ था। बताया जाता है कि पांव में फ्रैक्चर होने के बाद 21 जून को उन्हें एडमिट कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिसके बाद यूपी से शव को बिहार लाया गया और गंगा घाट पर अंत्येष्टि की गई थी।

जानकारी के मुताबिक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भी मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि हाल ही में आजगगढ़ उपचुनाव में निरहुआ ने बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज की है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को पटखनी दी थी। 

जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ का मंगलवार की दोपहर 12 बजे ही बक्सर के छोटक राजपुर आनाे का कार्यक्रम था। ऐसा बताया जा रहा है कि हेलीपैड नहीं बनने की वजह से यह वे नहीं आ सके। अब आज बुधवार को सीएम योगी यहां पहुंचेंगे और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के परिजन से मिलकर सांत्वना देंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button