breaking news

UPSC सिविल सेवा परीक्षा: पटना में 90 केंद्रों पर 43505 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम

संघ लोक सेवा योग द्वारा आयोजित सिविल सेवा का प्रारंभिक परीक्षा आज 5 जून को होगी. पटना के 90 केंद्रों पर दो पालियों में सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 90 निरीक्षण अधिकारी, 90 सहायक पर्यवेक्षक, 28 जोनल दंडाधिकारी, 15 सुरक्षित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

पटना के 90 परीक्षा केंद्रों पर 43 हजार 505 परीक्षार्थी शामिल होंगे. शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की. आयुक्त ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली की मार्गदर्शिका का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा. एसके मेमोरियल हॉल में मजिस्ट्रेट, केंद्राधीक्षकों और पुलिस पदाधिकारियों को इस मामले में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

इस एग्जाम के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. सभी स्थानीय निरीक्षण अधिकारी अपने-अपने परीक्षा केन्द्र पर प्रत्येक पाली की उपस्थित या अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या की सूचना आयुक्त कार्यालय पटना प्रमंडल, पटना स्थित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 0612-2219205 और 2233578 पर परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट या आधा घंटा के अंदर देंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button