
शराबी पति से परेशान हो होकर पत्नी ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। जिसके बाद शराबी पति को गिरफ्तार पुलिस ने न्यायालय को सुपुर्द कर दिया है। मामला बिहार थाना क्षेत्र के अंबेर मोहल्ले का है।
गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस आज मेडिकल के लिए सदर अस्पताल लेकर आई। जहां दिलीप कुमार चौधरी ने बताया कि वह अंबेर मोहल्ले में किराए के मकान में रहता है। बीती शाम वह घर मे शराब पी रहा था। इसके बाद उसकी पत्नी ने पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर आई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ लेकर थाने चली आई।
बिहार थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पत्नी ने पुलिस को फोन कर सूचना दिया कि उसके पति शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नशे की हालत में महिला के पति दिलीप कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। जिसके बाद आज उसे न्यायालय में सुपुर्द कर दिया गया है