
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने अपने लिए पढ़ाई की व्यवस्था कराने की मांग करने वाले बालक सोनू कुमार से लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने वीडियो कॉलिंग के जरिये बात की थी. सोनू ने तेज प्रताप से स्कूल में एडमिशन करा देने की गुहार लगाई थी. वहीं अब तेज प्रताप यादव ने गरीब बच्चों के लिए एक पाठशाला चालू करने की बात कही है. इसका नाम वो लालू पाठशाला रखने जा रहे हैं.

तेज प्रताप यादव ने बुधवार को ट्वीट करके लिखा कि बिहार में ना जाने कितने सोनू शिक्षा से वंचित हैं. बिहार के सिस्टम को भ्रष्ट बताते हुए तेज प्रताप ने लिखा कि प्रदेश का कोई भी गरीब शिक्षा से वंचित नहीं रह जाए इसके लिए वो लालू पाठशाला की शुरुवात करने जा रहे हैं. उन्होंने इसे एलआर पाठशाला का नाम दिया है. बता दें कि तेज प्रताप इससे पहले एलआर नाम से आगरबत्ती मार्केट में ला चुके हैं. वहीं हाल में ही नई कंपनी एलआर राइस एंड मल्टीग्रेंस भी तेज प्रताप लाए. अब एलआर पाठशाला भी आने वाला है.
गौरतलब है कि नालंदा के रहने वाले 11 वर्षीय सोनू कुमार से हाल में ही तेज प्रताप ने वीडियो कॉलिंग के जरिये बात की. तेज प्रताप यादव ने सोनू से कहा कि वो उसके फैन हो चुके हैं. सोनू को उन्होंने बिहार का स्टार बताया. जिसके बाद सोनू ने तेज प्रताप से गुहार लगाई कि वो उसका एडमिशन स्कूल में करा दे. तेज प्रताप ने वादा किया कि वो ये काम जरुर करेंगे