
निगरानी विभाग को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है. निगरानी विभाग की विशेष टीम ने पूर्णिया जिले के धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल के प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक ( BCM) सुशील कुमार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है
निगरानी विभाग को शिकायत मिली थी कि उत्प्रेरक सुनील कुमार काम के एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है. शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायक निगरानी विभाग में दर्ज कराई. मामले का सत्यापन करने के बाद निगरानी विभाग की ओर से विशेष टीम का गठन किया गया. पटना से गई इस टीम ने शुक्रवार को सुशील कुमार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल बिहार सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत बिहार सरकार के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ निगरानी विभाग की आर्थिक अपराध इकाई की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को सुशील कुमार को घूस लेते गिरफ्तार किया गया. उल्लेखनीय है कि इसी महीने कल्याण विभाग के हेड क्लर्क संजय कुमार को भी निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. उसने मुआवजे की राशि देने के बदले 15 हजार रुपये रिश्वत तय की थी, लेकिन ऐन वक्त पर निगरानी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था.