
बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस कुछ नहीं कर पाती है. इसी दौरान बिहार के पूर्वी चंपारण में अपराधियों ने एक बार फिर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मंगलवार की सुबह दो की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने 10 लाख रूपए लूट लिए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार घोड़ासहन बाजार स्थित भारत फाइनेंसियल इनक्लूजन लिमिटेड कम्पनी में लूटपाट की. इस दौरान बदमाशों ने कार्यालय से दस लाख रुपये लूट लिए. सूचना के बाद सिकरहना डीएसपी और स्थानीय थाना की पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के कार्यालय पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
कम्पनी के घोड़ासहन शाखा के ब्रांच मैनेजर राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि वे ब्रांच में थे. उसी दौरान दो लोग आए और कनपट्टी पर पिस्तौल सटा दिया. उन लोगों ने हथियार दिखाकर ब्रांच में रखे 10 लाख 53 हजार 425 रुपया लूट लिए और फरार हो गए. मैनेजर के अनुसार सोमवार को हुए कलेक्शन के पैसे को तिजैरी में रखा गया था. जिसे अपराधियों ने लूट लिया है.