
बिहार की राजनीती में प्रशांत किशोर की एक ट्वीट ने हलचल मचा दी है. बिहार की राजनीति में इन दिनों काफी उथल-पुथल दिख रहा है. राजनीति के रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने बिहार में राजनीतिक पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. प्रशांत किशोर को लोग अभी तक चुनावी रणनीतिकार के रूप में जानते है, लेकिन अब प्रशांत किशोर खुद राजनीति में उतरने की तैयारी कर चुके हैं. प्रशांत किशोर इसकी शुरुआत बिहार से करने जा रहे है. इसकी जानकारी उन्होंने एक ट्वीट कर दी है.
ट्वीट कर उन्होंने बताया है कि मैं जनता के पास जाउंगा और राजनीतिक पारी की शुरुआत बिहार से करेंगे. असली मालिकों तक जाने का वक्त आ गया है. यह जनसुराज दिलाने का समय है. अब मैं बिहार में काफी वक्त गुजारने वाला हूं. इस ट्वीट से उन्होंने इशारा किये है कि अब वे राजनीति में नयी पारी शुरुआत करने वाले है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल प्रशांत किशोर का किसी राजनीतिक दल के साथ मिलकर राजनीति करने का विचार नहीं है. प्रशांत किशोर खुद अपनी राजनीति करने वाले है. प्रशांत किशोर बहुत जल्द ही इसकी घोषणा भी करने वाले है. प्रशांत किशोर ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत बिहार से करेंगे. वे बिहार के युवाओं से वन टू वन मिलने जाएंगे और आगे राजनीतिक रणनीति बनाने में युवाओं को भी प्रमुख भूमिका में रखेंगे