
सोमवार को सीएम नीतीश कुमार मुख्यमंत्री जनता के द्वार कार्यक्रम के जरिए लोगों की सरकारी विभागों से जुड़ी समस्याओं को सुनते हैं. जनता दरबार में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए फरियादी अपनी समस्या सीएम नीतीश के सामने रखते हैं, जिसके बाद मुख्यमंत्री आन द स्पाट संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या के सामाधान के निर्देश देते हैं. आज सीएम के जनता दरबार में आए शख्स ने कहा कि सर मैं इस शिकायत को लेकर पहले भी आ चुका हूं. इतना सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से पूछा कि आखिर ऐसा कैसे हो रहा. रिकॉर्ड है ना चेक कीजिए.
सोमवार को जनता दरबार में सिवान से आए एक शख्स ने कहा कि सर मेरी शिकायत विद्यालय की भूमि को बेचने के संंबंध में है. ये मेरा कोई निजी मामला नहीं है. मैं पहले भी आपके पास आ चुका हूं. शिकायतकर्ता ने बताया कि मैं 2021 में जनता दरबार आया था. शिकायकर्ता के मुताबिक उच्च विद्यालय का खेल मैदान स्कूल के प्रबंधन समिति के सचिव के बेटे ने बेच दिया है. पिछली बार आपके आदेश के बाद स्थानीय डीएम ने सीओ का मामला देखने को कहा था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
कब्जा करने वाले लोग वहां पक्का मकान बना रहे हैं. आपके पास आने के बाद मुझे पहले लालच दी गई. अब धमकी भी दी जा रही है. वो लोग काफी दबंग हैं. शिकायतकर्ता की बात सुनने के बाद सीएम ने कहा कि ऐसा क्यों हुआ है. ये कह रहा है कि वो दुबारा आया है. रिकोर्ड है ना, चेक कीजिए कि ऐसा काहे हुआ.