breaking news

11 साल के सोनू के समर्थन में उतरा बॉलीवुड, कई संगठन भी आए आगे

बिहार के 11 साल का सोनू इन दिनों खूब चर्चा में हैं। सार्वजनिक तौर CM से पढ़ाई की गुहार लगाने के बार हर तरफ उसके हिम्मत की तारीफ हो रही है। अब सोनू के समर्थन में बॉलीवुड उतर आया है। हालांकि अभी तक उसके पढ़ाई की कोई पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो पाई है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने सोशल मीडिया पर सोनू की पढ़ाई का खर्चा उठाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सोनू के पास अपना एक विजन है। वो होनहार है। ऐसे बच्चे हमारा भविष्य हैं। हमें इनकी मदद करनी चाहिए। इसके लिए गौहर खान ने सोनू का डिटेल भी मंगवाया है.

गौहर खान के साथ एक्ट्रेस पूजा भट्‌ट ने भी 11 साल के सोनू का समर्थन किया है। उन्होंने सोनू की CM से गुहार लगाते वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि जब कोई बच्चा टूटी हुई व्यवस्था को समझने की कोशिश करता है और ऐसी विकट परिस्थितियों में वह बर्बाद हो जाता है

इसके साथ ही कई सामाजिक संगठन और शिक्षण संस्थान ने भी सोनू की मदद की घोषणा की है। उन्होंने सोनू बेहतर प्राइवेट संस्थान में पढ़ाने का भरोसा दिया है। खबर लिखे जाने तक बिहार सरकार के किसी विभाग की तरफ औपचारिक रूप से सोनू की पढ़ाई के संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किया गया है

दरअसल, CM नीतीश कुमार की पत्नी की 16वीं पुण्यतिथि के दौरान 14 मई को अपने गांव पहुंचे थे। यहां वो लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उसी दौरान हरनौत के नीमाकौल के 6ठी क्लास का छात्र सोनू कुमार भी अपनी समस्या को लेकर सोनू पहुंचा था। उसने CM से हाथ जोड़ कर कहा, ‘सर! सुनिए न प्रणाम…। उसने CM से सरकारी स्कूल की जगह प्राइवेट स्कूल में एडमिशन कराने की गुहार लगाई और बोला, ‘सर! पापा दही बेचकर शराब पी जाते हैं। मेरा एडमिशन करा दीजिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button