breaking news

लालू यादव की सेहत में सुधार, क्रिटिकल केयर यूनिट से हुए कमरे में शिफ्ट

 राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत में सुधार हो रहा है. उनकी सेहत से जुड़ी ताजा अपडेट के अनुसार लालू प्रसाद अब सीसीयू यानी क्रिटिकल केयर यूनिट से बाहर आ गये हैं. लालू यादव को एक कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है. अब लालू यादव को ऑक्सीजन सपोर्ट या सीसीयू में मौजूद मेडिकल सुविधाओं की जरूरत नहीं है

लालू प्रसाद यादव की लगातार कई तस्वीरें और विडियो भी सामने आ रही है, जिसमें वे कुर्सी पर बैठे नज़र आ रहे हैं तो कभी अपने कमरे में वॉक करते दिख रहे हैं. लालू यादव अब हल्की डाइट भी लेने लगे हैं. फिलहाल उन्हें ऐसे डाइट लेने की सलाह दी गयी है, जो आसानी से पच सके. ज्यादातर उन्हें खिचड़ी ही दी जा रही है.

 लालू प्रसाद यादव पिछले दिनों पटना के आवास में सीढ़ियों से गिर गए थे। इस दौरान उनके कमर और कंधे में चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बावजूद उनकी तबीयत में उतार-चढ़ाव जारी थी, जिसके बाद बुधवार को लालू को दिल्ली ले जाया गया

विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने हाल ही में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से दिल्ली एम्स पहुंच कर मुलाकात की है. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर मुलाकात की तस्वीर भी साझा की है. इस दौरान राजद सुप्रीमो के विश्वसनीय सहयोगी भोला यादव भी मौजूद रहे. राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि एम्स में लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना. इधर, चिराग पासवान ने भी एम्स में लालू प्रसाद के स्वास्थ्य का लिया . रविवार को अपनी मां रीना पासवान के साथ उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button