
पटना से जुड़ी है जहां मुसल्लाहपुर मोहल्ला स्थित एक कोचिंग संस्थान में तोड़फोड़ और विस्फोट की घटना हुई है। बताया जा रहा है कि मुसल्लहपुर मोहल्ला स्थित मेहता क्लासेस में कोचिंग संचालक और छात्र चेंबर में बैठे हुए थे इसी दौरान कुछ लड़के चेहरे पर रुमाल बांधकर वहां पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी इस दौरान उन्होंने पूरे चेंबर में रखे सामान को लाठियों से मार मार कर तोड़ दिया। वहीं एक युवक ने चैंबर में बम फेंका। उक्त घटना बीते गुरुवार रात आठ बजे के आसपास की है.
इस इस पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें तीन युवक कोचिंग पहुंचते हैं. इनमें दो युवक लाठी से कोचिंग में गेट के शीशे को पूरी तरह से तोड़ देते हैं। उसके बाद संचालक के टेबल पर भी तोड़फोड़ करते हुए कंप्यूटर के मॉनिटर को नुकसान पहुंचाते हैं। वहीं हाफ पैंट पहने एक युवक चेंबर के अंदर बम फेंकते हुए नजर आ रहा है जो कि पहले सामने की दीवार से टकराता है फिर दूसरी साइड में जाकर बम विस्फोट हो गया।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना क्यों हुई और तोड़फोड़ करने वाले लड़के कौन थे। मामले की जांच की जा रही है