
अगर आपको अपनी गाड़ी में पेट्रोल या डीजल भरवाना है तो जल्दी भरवा लीजिए, क्योंकि बिहार के पेट्रोल पंप मालिकों ने एसोसिएशन के बुलावे पर यह निर्णय लिया है कि 31 मई को सभी पेट्रोल पंप कंपनियों से तेल नहीं लेंगे. इसका नतीजा यह है कि आम लोगों के जनजीवन पर भी असर पड़ेगा. लेकिन, एसोसिएशन ने अभी पेट्रोल पंप बंद करने का ऐलान नहीं किया है.
सूत्रों के अनुसार 1 दिन के लिए सभी पेट्रोल पंप को बंद करने का फैसला लिया जा सकता है. यह विरोध कमीशन कम होने को लेकर जताया जा रहा है. पेट्रोल पंप मालिकों ने ऐलान किया है कि तेल कंपनी टैंकर से तेल गायब होने की शिकायत के बाद भी तेल कंपनियों के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाते हैं. पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में लगातार हो रही वृद्धि के बावजूद डीलरों का कमीशन नहीं बढ़ाने पर गुस्सा प्रकट किया गया.
डीलरों ने कहा कि पंपों पर नागरिक सुविधा बढ़ाने की बात तो कही जाती है, लेकिन इसके लिए कंपनी किसी तरह का सहयोग डीलरों को नहीं देती है. इस कारण से पेट्रोल पंप मालिक और एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है कि 31 मई को पेट्रोल पंप मालिक तेल कंपनियों से तेल नहीं लेंगे और अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे. आम लोगों की परेशानी बढ़ेगी, लेकिन पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि लोगों का ख्याल करते हुए एसोसिएशन अभी निर्णय ले सकती है