breaking news

लालू यादव की सेहत में सुधार, तेजप्रताप बोले- मुझे बस पापा चाहिए…ना राजनीति, ना ही कुछ और

लालू प्रसाद की तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है। दिल्ली एम्स में राजद सुप्रीमो का इलाज चल रहा है, जहां सेहत में सुधार हो रहा है। ऑक्सीजन सपोर्ट भी हटा दिया गया है। इधर उनके बड़े बेटे तेजप्रताप ने भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला है। उन्होंने लिखा- मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नहीं….।

शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी उनसे मुलाकात की। बता दें कि उन्हें पटना से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया है। उनकी सेहत को लेकर पटना के मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा में लोग उनकी सेहत की कामना कर रहे हैं.

लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है- ‘ पिता जी आप जल्द स्वस्थ होकर घर आ जाइए…. आप हैं तो सब है…. प्रभु मैं आपकी शरण में तब तक रहूंगा जब तक पापा घर नहीं आ जाते.. मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नहीं…. ना राजनीति और ना कुछ और… बस मेरे पापा और सिर्फ पापा।’ यह सब लिखते हुए तेजप्रताप यादव ने गाय चराते हुए भगवान कृष्ण का फोटो भी पोस्ट किया है।

लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या ने लालू प्रसाद की मुस्कुराहट भरी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है- ‘चेहरे पर मुस्कान उनका न छूटा, दुखों का पहाड़ जिन पर था टूटा।’ रोहिणी ने इससे पहले लिखा था- ‘वो लौट कर वापस आएंगे, गरीबों के हक की आवाज को उठाते जाएंगे…। आपकी दुआओं ने दिखाया है रंग, ठीक होने की जगी उम्मीद की किरण।’

लालू प्रसाद किडनी, हार्ट, शुगर आदि कई बीमारियों से ग्रस्त है। इसलिए तीन जगहों पर हड्डी में टूट से जुड़ी दवाओं का असर उनके किसी ऑर्गन पर नहीं पड़े, इसको ख्याल में रखते हुए एम्स में उनका इलाज किया जा रहा है। पटना में दवाओं के ओवरडोज की वजह से उन्हें बेचैनी हो गई थी। जिसके बाद उन्हें पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहां तीन दिनों तक इलाज के बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स ले जाया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button