breaking news

Indian Railway की शानदार पहल, मुंबई वाले चखेंगे मुजफ्फरपुर की शाही लीची का स्वाद

बिहार के मुजफ्फरपुर की मशहूर शाही लीची का स्वाद अब सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं रहेगा. मुंबई के लोग भी जल्द शाही लीची का स्वाद चख सकेंगे. इसको लेकर पूर्व मध्य रेल ने मुजफ्फरपुर की शाही लीची को मुंबई भेजने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं .

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि व्यापारियों एवं किसानों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 11062 पवन एक्सप्रेस में एक वीपीयू पार्सलया जिसकी क्षमता 24 टन है, लगाया गया है. पहले दिन ट्रेन संख्या 11062 पवन एक्सप्रेस से पार्सल यान द्वारा शाही लीची मुंबई भेजी गई है.

मुजफ्फरपुर जंक्शन से प्रत्येक वर्ष ट्रेन के माध्यम से मुंबई समेत देश के अन्य भागों में लीची भेजी जाती रही है. इस साल भी रेलवे द्वारा लीची भेजने के इच्छुक व्यापारियों एवं किसानों की सुविधा हेतु विशेष प्रबंध किए गए हैं. लीची की ढुलाई के लिए 11062 पवन एक्सप्रेस में मुजफ्फरपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए आज से पार्सल यान लगाया जा रहा है. गाड़ी के रियर एस.एल.आर. को भी मुजफ्फरपुर जं. से लीची ढुलाई के लिए उपलब्ध कराया गया है.

बुकिंग के लिए मुजफ्फरपुर पार्सल कार्यालय 24 घंटे खुल रहे हैं ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. मांग बढ़ने पर आवश्यकतानुसार अन्य ट्रेनों में भी पार्सल यान लगाया जा सकता है . इसके पूर्व भी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के एसएलआर/ब्रेकभान द्वारा विभिन्न स्टेशनों के लिए लीची भेजी जा रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button