
वायरल ब्यॉय के नाम से फेमस नालंदा का सोनू इनदिनों खूब सुर्खियों में है। सोनू के मुताबिक वो पढ़ लिखकर वह आईएएस बनना चाहता है लेकिन घर के आर्थिक स्थिती ठीक नहीं होने के कारण सोनू का परिवार समस्या से जूझ रहा है जिसे दूर करने के लिए कई नेता और अभिनेता सोनू की मदद करने के लिए आगे आए हैं। इसी बीच भाजपा के पूर्व सांसद आर के सिन्हा ने सोनू को पटना स्थित अपने आवास पर बुलाया.
आर के सिन्हा ने देहरादून स्थित अपने स्कूल “द इंडियन पब्लिक स्कूल” में दाखिला करवाने का ऑफर दिया है साथ ही सोनू को वहां रहने खाने, खेलने, कूदने की सारी व्यवस्था करवा देने का भी भरोसा दिया है। सांसद आर के सिन्हा ने 4 तारीख को सोनू और उसके परिजनों को देहरादून आने जाने के लिए ट्रेन की टिकट करवा देने की बात कही। मौके पर मौजूद पत्रकारों ने सोनू से जब सवाल किया कि आपको ये ऑफर कैसा लगा। क्या आप देहरादून जाएंगे इस पर सोनू ने सोच विचार कर फैसला लेने की बात कही है.
छठी क्लास में पढ़ने वाले सोनू कुमार हरनौत प्रखण्ड के नीमा कौल गांव में रहते हैं. 14 मई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी पढ़ाई की गुहार लगाई थी. उसने बताया था कि वो पढ़ना चाहता है, लेकिन उसके माता-पिता उसे पढ़ाना नहीं चाहते. पिता दही बेचकर शराब पी जाते हैं. फीस नहीं भर पाने के कारण स्कूल से उसका नाम काट दिया गया था. सोनू की इसी वीडियो के वायरल होने के बाद कई नेता और अभिनेताओं ने सोनू की मदद करने की बात की थी.