
पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। बिहार के पूर्व मंत्री रमई राम का निधन हो गया है। 81 साल की उम्र में पटना के मेदांता हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांसे ली। मिली जानकारी के अनुसार रमई राम काफी दिनों से बीमार थे
पटना के मेदांता हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। अस्पताल में इलाज के दौरान आज उन्होंने अंतिम सांसे ली। बता दें कि रमई राम 9 बार विधायक रह चुके हैं। वे लालू और नीतीश सरकार में मंत्री भी रहें है। बोचहा से कई बार विधायक रह चुके हैं।
इस बात की जानकारी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर दी है। तेजस्वी यादव ने लिखा कि “वरिष्ठ समाजवादी नेता, पूर्व मंत्री और 9 बार विधायक रहे आदरणीय श्री रमई राम जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। वो एक कर्मठ और समर्पित राजनेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता थे। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। ॐ शांति ॐ ..