breaking news

पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार, शुरू हुई फ्लाई बिग की फ्लाइट सर्विस

अगर आप पटना से कही जाने के लिए फ्लाइट सर्विस लेते है तो आपके लिए यह खबर जरूरी है. पटना एयरपोर्ट से एक और नई एयर लाइस की शुरूआत हो गई है. पटना एयरपोर्ट पर लगातार यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है. लगातार जिस तरह से यात्रियों की संख्या बढ़ रही है उसको देखते हुए लगातार विमानों की संख्या भी काफी बढ़ा दी गई है. फिलहाल पटना एयरपोर्ट से 50 से अधिक जोड़ी विमानों का संचालन किया जा रहा है और रोजाना 5000 से अधिक यात्री सफर कर रहे हैं. यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार करते हुए पटना एयरपोर्ट से नई विमानन कंपनी के विमान का आज से परिचालन शुरू किया गया.

गुवाहाटी से पटना विमान का परिचालन फ्लाईबिग एयरलाइंस के द्वारा किया गया है. पटना एयरपोर्ट पर गुवाहाटी से पटना पहुंचते ही विमान को वाटर सैल्युट किया गया. तमाम एयरपोर्ट के अधिकारी और विमानन कंपनी के कर्मचारी मौजूद थे. इंडिगो और स्पाइसजेट के बाद पटना और गुवाहाटी के बीच यह तीसरी सीधी उड़ान है जिसकी सुविधा पटना एयरपोर्ट पर दी गयी है. फ्लाईबिग गुवाहाटी-पटना-गुवाहाटी से दैनिक सीधी उड़ान भरेगा और पटना को असम में गुवाहाटी के रास्ते त्रिपुरा में अगरतला से भी जोड़ने में सहायक होगा.

पटना एयरपोर्ट पर इससे पहले एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइस जेट, गो एयर और विस्तारा विमानन कम्पनी की सेवा दी जा रही थी. अब फ्लाईबिग विमान कम्पनी की सेवा की शुरुआत आज से की गई है. पटना एयरपोर्ट पर हाल के समय मे कई बड़े शहरों से सीधी उड़ान दी गयी है जिससे कि बिहार से बाहर जाने वालों को काफी सहूलियत होती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button