
बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पटना सिविल कोर्ट में ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट होते ही इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. इस घटना में अगमकुआं थाने के दारोगा घायल हो गए हैं. उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि थाने से बरामद विस्फोटक को सीन कराने के लिए लाया गया था. थाने से बरामद विस्फोटक पदार्थ को टेबल पर रखा गया था. इसी दौरान वह ब्लास्ट हो गया.
पटना सिविल कोर्ट परिसर में ब्लास्ट होते ही हड़कंप मच गया. कोर्ट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बताया जा रहा है कि SI उमाकांत राय जब्त बारूद को लेकर कोर्ट गए थे. ताकि कोर्ट से परमिशन लेकर उसे डिस्पोजल कराया जा सके. इसी क्रम में बारूद ब्लास्ट कर गया. इस घटना में SI गंभीर रूप से घायल हो गया है. उनका एक हाथ क्षतिग्रस्त हो गया है. SI को इलाज के लिए PMCH हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है
मिली जानकारी के अनुसार विस्फोटक को कोर्ट के एक कमरे में रखा गया था. इसी दौरान विस्फोटक ब्लास्ट कर गया. धमाके की चपेट में वहां मौजूद 4 पुलिसकर्मी भी आ गए. जिसमें एक दारोगा गंभीर रूप से घायल हुआ है. दारोगा को इलाज के लिए PMCH भेजा गया है. वहीं अन्य दो घायल पुलिसकर्मियों का इलाज भी PMCH में ही चल रहा है. पटना सिविल कोर्ट के एक कमरे में रखा गए विस्फोटक में अचानक से ब्लास्ट कैसे हो गया. फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है